फिरोजाबाद। रविवार की दोपहर को पानी गर्म करते समय करंट लगने से एक विवाहिता की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना नारखी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आई।
सोनी (24वर्ष) पत्नी सुमित कुमार निवासी बरतरा थाना नारखी रविवार को अपने नाबालिग बच्चे के लिये पानी गर्म कर रही थी। इलैक्ट्रोनिक रॉड से पानी गर्म कर रही सोनी को अचानक करंट लग गया। करंट लगते ही सोनी बेहोश हो गई। परिजन उसे बेहोशी की हालत में उपचार के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।
सूचना मिलने पर थाना नारखी पुलिस और रजावली थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी पक्ष के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गये। विवाहिता की मौत के बाद ससुराल व मायका पक्ष के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था। रिश्तेदार उन्हें सांत्वना देते नजर आये। बताया गया है कि मृतका का सात-आठ माह का बालक है। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।