सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फ़िरोज़ाबादविषय –पुलिस के द्वारा अभद्रता व् अपने द्वारा शिकायत 112 पर करने के संबंध में महोदय प्रार्थी श्याम सुंदर पुत्र श्री ओमप्रवेश निवासी कुंजपुर हवेली तहसील सिरसागंज थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद का विवाद जितेन्द्र व् शैलेन्द्र,विनय,शिवम पुत्रगण मान सिंह निवासी कुंजपुर हवेली के साथ दिनांक 11-04-2021 समय करीब 8 बजे को हुआ / जितेन्द्र व् उनके भाई ने मेरी माता जी मनता देवी पत्नी ओमप्रवेश व् मेरी बहिन रिंकी के साथ मारपीट की /मारपीट की शिकायत मेरे द्वारा 112 पर की गयी /शिकायत के उपरांत 112 न० की गाड़ी जिसकी गाड़ी संख्या UP32DG0670पर पुलिस टीम हमारे घर आई मुझे और हमारे विपक्षी सतेन्द्र को गाड़ी में बैठाकर चौकी अरॉव जनपद फिरोजाबाद पर ले गयी जहा पर सिपाही रवि कुमार [0450] ने मेरे साथ गाली गलोज की एवं बगैर जुर्म बताए डंडे व् तमाचे मारकर पिटाई की जबकि पीड़ित की शिकायत हने के बाद भी विपक्षियो को कुछ भी नहीं कहा /अत: श्रीमान जी से निवेदन है कि शिकायत कर्ता की समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रार्थना पत्र पर अंकित तथ्यों को अपने संज्ञान में लेते हुए न्यायोचित क़ानूनी कर्यबाही करे जिससे पीडित को न्याय मिल सके व् पुलिस का जनता में विश्वाश बना रहे /सधन्यवाद प्रार्थी दिनांक नाम श्याम सुंदर पुत्र ओमप्रवेश निवासी –कुंजपुर हवेली पोस्ट भारौल फिरोजाबाद मोबाइल न० 9760133870प्रतिलिपि –आवश्यक कार्यबाही हेतु सूचनार्थ 1.भ्रष्ट व्यवस्था विरोधी संगठन 2.मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ 3.पुलिस महानिदेशक उ0 प्र0 लखनऊ 4.भारतीय मानवाधिकार आयोग हस्ताक्षर
पीड़ित का खुला पत्र पुलिस की अभद्रता व पीड़ित के द्वारा 112 पर शिकायत करने के संबंध में।
Visits: 697 Total Visitors: 174908