BREAKING NEWS
समाजसेवी डॉ विकास दीप वर्मा,नेतृत्वकर्ता पुण्डरीक पाण्डेय, अभियान संयोजक पं शिवाजी अवस्थी व समाजसेवी बृजेश मिश्र,प्राचार्य कमल कुमार पाठक,दिनेश शर्मा,छात्र विवेक बाजपेई,प्रवक्ता सचिन श्रीवास्तव,विधि छात्र रवींद्र चैतन्य पाण्डेय समेत दर्जन पर युवाओं ने KDC, राणा प्रताप प्रतिमा,पेट्रोल पंप,टैक्सी स्टैंड,बस स्टॉप,चौक चौराहों व बाजार में दो दर्जन स्थानों पर आज लगाए गए 5000 पोस्टर
सामाजिक,आर्थिक, मनोवैज्ञानिक व स्वास्थ्य संबंधी विविध दुष्परिणामों,दुष्प्रभावों व हानियों से समाज के हर वर्ग व हर उम्र एवं हर पेशे से जुड़े अधिकाधिक लोगों को रूबरू कराते हुए प नशामुक्ति अभियान को प्रभावी व सफल बनाने के लिए हर व्यवसाय से जुड़े समाजसेवियों को किया जा रहा अभियान से जोड़ने का प्रयास 15 जनवरी तक जनपद के कोने कोने में 50000 पोस्टर लगाने का है लक्ष्य!!
रिपोर्ट ANTI CORRUPT SYSTEM आकाश मिश्र बहराइच