एसीएस. जनपद बहराइच
विद्यालय संबंधित कार्य में बाधा व् महिला अध्यापिका के साथ अभद्रता और मारपीट के व् मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के सम्बन्ध में लगाया आरोप लगाते हुए ओन लाइन शिकायत दर्ज कराई। पूनम कुमारी प्रा. वि. शिवपुरा ग्राम पंचायत लालपुर शिवपुर वि.ख.शिवपुर में प्रभारी प्रधान शिक्षिका के पद पर कार्यरत हूँ/ दि.01/07/2022 को सुबह 8.30 बजे श्री दिनेश कुमार चौहान प्रधान अध्यापक व् मिर्जा फुरकान अली सहायक अध्यापक प्रा. वि. लालपुर शिवपुर मेरे विद्यालय प्रा.वि.शिवपुरा में आये /मै प्रधानाध्यापिका कक्ष {कार्यालय }में विभागीय कार्य कर रही थी कि उपरोक्त दोनो लोग आकर मुझसे निरीक्षण सम्बन्धी बहस करने लगे /चूँकि श्री दिनेश कुमार चौहान हमारे शिक्षक संकुल है तथा अनाधिकार रूप से विद्यालय आते रहते है फिर भी मेने उनको कुर्सी पर बैठने को कहा लेकिन वह मेरा मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगे और कहा कि तुम बातोँ को रिकार्ड करती हो तथा मेरा हाथ पकड़ कर मरोड़ दिया फिर दोनों हाथ पकड़ कर खीचने लगे तभी मेने कक्षा में शिक्षण कार्य कर रहे अपने सहकर्मियों को चिल्लाकर आवाज लगाई /स्टाफ के आने पर श्री दिनेश कुमार चौहान मेरे हाथ छोड़ कर विद्यालय से धमकी देते हुए कि तुम्हे तो बाद में देख लेंगे ,देखते है तुम्हे कौन बचाएगा यह नौकरी कैसे करोगी कह कर चले गए /जिससे प्रार्थिया को जान का खतरा है तथा प्रार्थिया बाहरी जनपद से है और वह अकेली रहती है /ज्ञातव्य है कि शिक्षक संकुल द्वारा प्रार्थिया को आये दिन किसी न किसी प्रकार से मात्र विद्यालय कार्य में बाधा पहुचाने या मानसिक रुप से प्रताड़ित करने की मनोभावना से किसी न किसी विषय को लेकर स्वयं या विद्यालय स्टाफ प्रार्थिया के विद्यालय निरीक्षण के लिए आते रहते है /जिससे प्रार्थिया मानसिक रूप से परेशान रहकर सम्बन्धित कार्य सुचारू रूप से सम्पादित नहीं कर पा रही है /
न्यायिक हित में तथ्यों की जाँच कर दोषी व्यक्ति के खिलाप कठोरतम दंडात्मक कार्यवाही किया जाना नितांत आवश्यक कार्रवाई की मांग की।
विद्यालय संबंधित कार्य में बाधा व् महिला अध्यापिका के साथ अभद्रता और मारपीट व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के सम्बन्ध में लगाया आरोप लगाते हुए ओन लाइन शिकायत दर्ज कराई। पूनम कुमारी
Visits: 530 Total Visitors: 189282