रिपोर्ट :– मतीन अहमद
मानपुर/सीतापुर :– मानपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत स्योढ़ा में कोटे का चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हुआ। जिसमे तीन उम्मीदवारों ने कोटेदार के पद के लिए आवेदन किया। जिसमें हमीद खां ने 319 लोगों का समर्थन पाकर जीत हासिल की।
बुधवार को चुनाव प्रभारी ए डी ओ पंचायत अम्बिका चौधरी के देखरेख में ग्राम सभा स्योढ़ा के कोटेदार का चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव को लेकर पंचायत में सुबह से ही गहमागहमी रही। उक्त पंचायत में कोटेदार की सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित थी। चुनाव प्रभारी के समक्ष कोटेदार पद के लिए हमीद खां, गीता अवस्थी व संजीव पांडे ने अपने आवेदन प्रस्तुत किये।
चुनाव प्रभारी अम्बिका चौधरी ने बताया हमीद खां को 186 पुरुष व 133 महिला वोटरों सहित कुल 319 मत मिले। गीता अवस्थी को 60 पुरुष व 37 महिला वोटरों सहित कुल 97 मत मिले। संजीव पांडे मतदान होने से पहले ही अपने समर्थको सहित वापस चले गए।
चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए उपनिरीक्षक उमराव सिंह, असलम खां सहित भारी संख्या में मानपुर पुलिस बल तैनात रही। पंचायत सेक्रेटरी योगेंद्र वर्मा,जय सिंह व नरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
Visits: 1475 Total Visitors: 189258