बहराइच 31 मार्च। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला...
अहमदपुर चौकी प्रभारी सतेंद्र पांडेय के स्थानांतरण पर भव्य विदाई समारोह,नवागत प्रभारी अशोक सिंह का हुआ स्वागत जनपद बाराबंकी के थाना जैदपुर के अंतर्गत पुलिस चौकी अहमदपुर प्रभारी सत्येंद्र प्रकाश पांडेय का रविवार को पुलिस स्टाफ व क्षेत्रीय जनता द्वारा भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया वहीं नवागत चौकी प्रभारी के रूप में आए उप निरीक्षक अशोक सिंह का लोगों द्वारा स्वागत किया गया। कप्तान यमुना प्रसाद द्वारा किए गए उपनिरीक्षकों के तबादलों में अहमदपुर चौकी प्रभारी रहे सतेंद्र पांडेय को उनकी कार्यशैली को देखते हुए जिला सेल मीडिया प्रभारी के पद पर तैनाती दी गई है। अपने लगभग 8 महीने के कार्यकाल में ही चौकी प्रभारी सतेंद्र पांडेय द्वारा जो क्षेत्रीय जनता के दिलों में जगह बना लिया वो विदाई समारोह के वक़्त साफ - साफ झलक रहा था, चाहे किसी भी धर्म - सम्प्रदाय का व्यक्ति रहा हो तनिक से भी महसूस नहीं हुआ कि किसी सरकारी अधिकारी की विदाई हो रही हो, सब को महसूस हो रहा था जैसे अपने किसी परिवार का मुखिया हम सब के बीच से दूर जा रहा हो। इस भाव - विभोर के पल को देखते हुए सतेंद्र पांडेय ने कहा - "दुनिया भूल सकता हूं, लेकिन इस जन अपार के साथ हुए मेरे विदाई समारोह के पल को मैं कभी नहीं भूल सकता हूं।" विदाई समारोह का संचालन कर रहे पत्रकार, सोशल एक्टिविस्ट आशीष सिंह ने वहां पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा पुलिस और जनता के बीच एक सामंजस्य बनाए रखने के लिए सतेंद्र पांडेय द्वारा जो कार्य किया गया है वह वास्तव में सराहनीय है। सामाजिक कार्यकर्ता नूरुद्दीन ने कहा हिन्दू - मुस्लिम समाज को एक डोर में पिरोने का काम चौकी प्रभारी अहमदपुर ने बखूबी से निभाया जिसके लिए क्षेत्रीय जनमानस हमेशा याद रखेगा। इस मौके पर पुलिस स्टाफ व क्षेत्रीय लोगों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर सतेंद्र पांडेय को सम्मानित कर स्नेहपूर्ण विदाई दी। क्षेत्रीय पत्रकारों द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर सतेंद्र पांडेय को सम्मानित किया गया। इस मौके पर दीवान रामबदन शर्मा, आरक्षी कैलाश यादव, मनोज कुमार, रोहित, क्षेत्रीय पत्रकार सूरज कुमार सिंह, पत्रकार नवाज अंसारी, पवन शुक्ला, दीपू दीक्षित, गौरी शंकर,अनिल, सहजरम, प्रधान रामसहारे, मनीष यादव,दीपक, डॉक्टर सलमान,सोनी, फजील व कुर्बान अली आदि कई सम्मानित सदस्य मौजूद रहे। रिपोर्ट विनोद कुमार मिश्र बहराइच
*ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच*
*डीएम व एसपी ने किया मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण*
बहराइच 10 फरवरी। जनपद बहराइच में चित्तौरा स्थित महाराजा सुहेलदेव...
BREAKING NEWS
समाजसेवी डॉ विकास दीप वर्मा,नेतृत्वकर्ता पुण्डरीक पाण्डेय, अभियान संयोजक पं शिवाजी अवस्थी व समाजसेवी बृजेश मिश्र,प्राचार्य कमल कुमार पाठक,दिनेश शर्मा,छात्र विवेक बाजपेई,प्रवक्ता सचिन...
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.AcceptPrivacy Policy