Saturday, July 27, 2024
anticorruptsystem
Homeशिक्षाफिरोजाबाद :- वोकेशनल कोर्स प्रशिक्षण के तहत छात्राओं को बांटे प्रमाण-पत्र

फिरोजाबाद :- वोकेशनल कोर्स प्रशिक्षण के तहत छात्राओं को बांटे प्रमाण-पत्र

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में 2020 की नई शिक्षा नीति के तहत संचालित विषयों में हिंदी विषय को वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत समायोजित किया गया। छह माह के इस पाठ्यक्रम को निर्धारित अवधि में संपन्न कराया गया। जिसमें शहर की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था प्रज्ञा हिंदी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर छात्राओं के बोद्धिक परीक्षण एवं हिंदी लेखन विषय को केंद्र में रखकर कविता, कहानी, डायरी लेखन, निबंध इत्यादि प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई। जिनमें क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कुल 15 छात्राओं को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र, शील्ड तथा संस्था की ओर से निकलने वाली साहित्यिक वार्षिक पत्रिका प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा 60 छात्राओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

 

कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ सदस्य डॉ श्याम सनेही लाल शर्मा ने अपने आशीर्वचन द्वारा छात्राओं को हिंदी विषय से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी देते हुए मानव जीवन में हिंदी का महत्व बताया। ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल यश ने चूड़ियां विषय पर स्वरचित कविता की मोहक प्रस्तुति से समां बांध दिया। वहीं गौरव गाफिल एवं पूरन चंद्र गुप्ता द्वारा छात्राओं को हिंदी विषय में रोजगार के अवसर विषय पर चर्चा करते हुए उनमें हिंदी के प्रति रुचि जागृत की। प्रशिक्षण प्रदायिनी संस्था द्वारा महाविद्यालय् की प्राचार्या प्रोफेसर रेनू वर्मा को शील्ड भेंटकर उनका आभार व्यक्त किया गया। महाविद्यालय में वोकेशनल कोर्स का नियमित प्रशिक्षण देने वाली प्रवक्ता डॉ गरिमा सिंह एवं डॉ नम्रता निश्चल त्रिपाठी को संस्था द्वारा शील्ड प्रदान की गई। वोकेशनल कोर्स समन्वयक डॉ अंजू गोयल ने कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को सफल आयाम प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव एवं प्रबंधक कृष्ण कुमार कनक ने किया। कार्यक्रम में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ छाया वाजपेई, डॉ प्रिया सिंह, डॉ सरिता रानी, डॉ माधवी सिंह सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments