सिरसागंज। एम.डी. जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज में सत्र 2022-2023 का परीक्षाफल विद्यार्थियों को समस्त कक्षाध्यापक बंधुओं द्वारा वितरित किया गया। जिसमें कक्षा 11 व 2 के कक्षाध्यापक अश्वनी कुमार जैन ने भी अपनी कक्षा के विद्यार्थियों का परीक्षाफल घोषित करते हुए समस्त विद्यार्थियों को प्रगति पत्र प्रदान किए।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि कक्षा 11 व 2 में परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान याशिका, द्वितीय स्थान निवेदिका, तृतीय स्थान संयुक्ता, चतुर्थ स्थान श्रुति बघेल एवं पंचम स्थान सोनाली ने प्राप्त किया। उन्होंने सभी मेधावी विद्यार्थियों को प्रगति पत्र के साथ मोमेंटो प्रदान करके उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आगामी कक्षा 12 में प्रवेश की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। प्रगति पत्र एवं सम्मान पाकर विद्यार्थियों के चेहरों पर प्रसन्नता का अनुभव हो रहा था।
इस अवसर पर अंजय जैन, रवि भारती, कु अवन्तिका शर्मा, दिव्या, स्नेहा बघेल, अंजली मिश्रा, आयशा बानो, भूमि गुप्ता, कौशिकी, खुशी यादव, संस्कृति जैन, रुचि, संध्या, शौर्या यादव, रोली यादव, तनवी जादौन, तनिष्का, वर्षा, अली हसन, अयाज, अमन, अर्पित, आशीष, आयुष, ब्रजमोहन, हारून, कार्तिक जादौन, कृष्णा, लोकेश यादव, महेन्द्र सिंह, मीर खान, मोहन, प्रवीन कुमार, प्रिंस गौतम, प्रियांशु, राज खां, रितिक बघेल, रोहित गौतम, रोहित राजपूत, शिवम कुमार, शुभम जादौन, शुभम जैन, शोभित, सुएब खान, विकल्प शर्मा एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।