फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका पीजी कॉलेज की प्राचार्या डा अंजु शर्मा और राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनो इकाईयों के कार्यक्रम अधिकारी डा संध्या द्विवेदी एवं डा प्रिया सिंह के निर्देशन में स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम बैंदी में चर्म रोग निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बैंदी ग्राम के पूर्व प्रधान पवन कुमार शर्मा और प्रधान वंशिका राज शर्मा द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। ग्राम प्रधान ने ग्रामवासियों बदलते मौसम में त्वचा की देखभाल करने पर जोर दिया।
डाॅ अविनाश अगोर त्वचा रोग विशेषज्ञ के सान्निध्य में आदित्य हेल्पिंग हैंड्स के बैनर तले निःशुल्क दवा वितरण स्वयंसेवको द्वारा किया गया। स्वयंसेवको द्वारा लगभग 500 सनस्क्रीन लोशन, साबुन और फेसवॉश का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डाॅ संध्या द्विवेदी ने किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय बैंदी के प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार, शिक्षिका शबनम, अमिता शर्मा, अस्लेखा आदि उपस्थित रहीं।