टूंडला। शुक्रवार के दिन रात साढ़े नौ बजे मोटरसाइकिल सवार युवको ने भारत पेट्रोल पंप के सामने एक मैरिज होम के पास सर्विस रोड टूंडला पर पैदल जा रहे दो युवको में टक्कर मार दी। हादसे में चंदन सिंह 60 निवासी बिशनपुर थाना एत्मादपुर आगरा की मृत्यु हो गई। वकील निवासी बसई थाना टूंडला, फिरोजाबाद घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए हॉस्पिटल में लाया गया |