फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के प्रकाश नगर ओपी इंटर कॉलेज के पास चल रही श्रीमद्भागवत कथा के लिए बन रहे खाने के दौरान सिलेंडर लीक होने के कारण लगी आग । इससे कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी मच गई। आग बुझाने के दौरान एक युवक झुलसकर घायल हो गया। बाद में पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
थाना उत्तर क्षेत्र प्रकाश नगर ओपी इंटर कॉलेज के पास अभिषेक शर्मा के यहां भागवत कथा का आयोजन चल रहा है जहां भागवत कार्यक्रम को लेकर खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से उसमें आग लग गई। फायर बिग्रेड की गाड़ी तत्काल मौके पर पहुंच गई। आग को राजेश कुमार बुझाने का प्रयास कर रहे थे। इसके कारण वह झुलसकर घायल हो गए। घायल राजेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
फ़िरोज़ाबाद :- खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग , युवक झुलसा
RELATED ARTICLES