Wednesday, September 18, 2024
anticorruptsystem
Homeसमाचारफिरोजाबाद :- प्राचीन चिंताहरण मारूती नंदन पसीना वाले हनुमान जी की निकली...

फिरोजाबाद :- प्राचीन चिंताहरण मारूती नंदन पसीना वाले हनुमान जी की निकली भव्य शोभायात्रा

फिरोजाबाद। प्राचीन चिंताहरण मारूती नंदन पसीना वाले हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा राधाकृष्ण मंदिर से निकली गई।

 

जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि अतुल प्रताप सिंह अध्यक्ष काॅपरेटिव एवं विशिष्ठ अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा भगवान राम व हनुमान जी आरती उतारकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया गया। शोभायात्रा में ऊॅट, घोड़े, काली अखांड़े के अलावा दो दर्जन झांकिया रही। शोभायात्रा सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र हनुमान की 125 फुट लंबी पूछ रही। जिससे हनुमान भक्त अपने कंधो पर लेकर चल रहे थे।

 

शोभायात्रा में शिकोहाबाद विधायक डाॅ मुकेश वर्मा, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, पूर्व मेयर नूतन राठौर, प्रमोद यादव, राजकुमार यादव, शिवप्रकाश जादौरन, नवीन कुलश्रेष्ठ, डाॅ प्रदीप कुलश्रेष्ठ, रवीन्द्र शर्मा, मनोज शर्मा, किशन यादव, अशोक यादव, योगेश यादव एड., पूरन चंद्र वर्मा, संजीव ार्मा, निति, डाॅ संजय बघेल, अवधेश पाठक, प्रशांत कुलश्रेष्ठ, प्रखर कुलश्रेष्ठ, ब्रजेश यादव आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments