Saturday, October 5, 2024
anticorruptsystem
Homeसमाचारफिरोजाबाद :- मुस्लिम भाईयों ने नमाज अदा कर मुल्क व कौम की...

फिरोजाबाद :- मुस्लिम भाईयों ने नमाज अदा कर मुल्क व कौम की बेहतरी के लिए मांगी दुआ

फिरोजाबाद। शुक्रवार को पवित्र माह के तीसरे जुमे 15 में रोजे की नमाज विभिन्न मस्जिदों मे बड़े ही अकीदत के साथ पढ़ी गई। सुबह से ही मुस्लिम समाज के बुजुर्ग, नौजवान, बच्चे जुमे की तैयारी करते रहे। मुस्जिम भाईयों ने जुमे की नमाज मस्जिदों में आकर अदा कर देश में अमन-चैन की दुआं की गई। शहर की प्रमुख जामा मस्जिद पर सीओ सिटी कमलेश सिंह ने पहुंचकर करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान, जामा मस्जिद के सेक्रेटरी सूफी जमील नासिर अबररी और नमाजियों से मुलाकात कर हाल-चाल जाना।

 

जामा मस्जिद में मौलाना असद अलीम शमशी, प्राचीन शाही मस्जिद में मोहम्मद आरिफ, मस्जिद मेवा फरोशान में मौलाना शफी अहमद कासमी, मस्जिद आगा शाह मौलाना फारुख, मस्जिद शेख लतीफ मुफ्ती तनवीर अहमद कासमी, खजूरी मस्जिद मुफ्ती कासिम रजी, साबरी मस्जिद मौलाना तनवीर उल कादरी, मक्का मस्जिद मौलाना अमीन अख्तर, नालबंद मस्जिद मुफ्ती फारूक, कादरी मस्जिद रफीउद्दीन कादरी, हैदरी मस्जिद अरशद रजवी, अल्लाह मस्जिद मौलाना कासिम, कर्बला मस्जिद वकील अहमद ने जुमे की नमाज अदा कराई। हिकमत उल्ला खान ने अपनी पूरी टीम के साथ नगर में भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओ का जायजा लिया। साथ ही प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अच्छे इंतजाम के लिए शुक्रिया अदा किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments