Wednesday, September 18, 2024
anticorruptsystem
Homeखेलफिरोजाबाद :- जिले की क्रिकेट टीम का हुआ चयन

फिरोजाबाद :- जिले की क्रिकेट टीम का हुआ चयन

फिरोजाबाद। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव केशव लहरी व शिवकांत शर्मा कीे सूचना अनुसार ओम ग्लास क्रिकेट ग्राउंड राजा का ताल पर अंडर-19 ट्रायल व सिलेक्शन मैच आयोजित किए गए थे। जिनमें योग्यता के अनुसार चयनकर्ताओं ने जिले की टीम चयनित की है। जिसमें बल्लेबाज के रूप में मोहम्मद मुजिस, मोहम्मद जीशान, उदय पाठक, आनंद राज, यश राठौड़, सौरव लाल, शिवांशु, आकाश यादव, अवनीश कुमार (विकेटकीपर), सार्थक यादव (विकेटकीपर), गेंदबाज के रूप में अभिषेक यादव, रौनक चैरसिया, प्रदीप कुमार, देव प्रताप, योगेश कुमार, हमजा, हिमांशु राजपूत, विष्णु कांत, ब्रजनंदन, राहुल यादव को चयनित किया है। इन सभी खिलाड़ियों को डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन फिरोजाबाद की तरफ से सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की है। अंडर-16 सलेक्शन मैच 21 व 22 तारीख को ओम ग्लास क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments