फिरोजाबाद। भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर महिला जैन मिलन मुख्य शाखा द्वारा मेला प्रांगण में महिला सम्मेलन एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व महापौर नूतन राठौर उपस्थित रही। कार्यक्रम में समाज सेवी शकुंतला देवी का सम्मान किया गया। वही धर्म जागृति सस्थान की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। अंत में जैन महिला मिलन की अध्यक्षा वीरा शीतल जैन द्वारा मंच स्वागताध्यक्ष सुधा जैन, ऊषा जैन एवं मंडल की सभी वीरा वाहिनो का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंत्री निशा जैन, राखी जैन, सुमन, बविता, ज्योति, संगीता, शिल्पा, वीना, स्मिता, शालिनी आदि उपस्थित रही।