Saturday, October 5, 2024
anticorruptsystem
Homeराजनीतिशिकोहाबाद :- पूर्व सांसद अक्षय यादव ने बालाजी महाराज को चांदी का...

शिकोहाबाद :- पूर्व सांसद अक्षय यादव ने बालाजी महाराज को चांदी का गदा भेंट किया

शिकोहाबाद। सिद्ध पीठ बालाजी मंदिर के 36 वें स्थापना दिवस और हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भूढ़ा पुल बालाजी मंदिर में बृहस्पतिवार को सुबह से ही धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें सुबह सवा कुंटल दूध से बाबा का अभिषेक,पूजन और श्रृंगार किया गया। इसके बाद दूध को प्रसादी के रूप में सभी भक्तों में बांटा गया। इसके बाद हवन और दोपहर 12 बजे जन्म उत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया।

 

बाबा को मेवा खोया के केक का भोग मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता, प्रबंधक राजेश गुप्ता, पूर्व सांसद अक्षय यादव, डाॅ ऋचा यादव, पूर्व एमएलसी डॉ. दिलीप यादव ने संयुक्त रूप से भेंट किया। पूर्व सांसद ने बालाजी महाराज को चांदी की गदा भेंट की। इस अवसर पर संगीत मय हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। पूर्व एमएलसी ने छप्पन भोग लगाया। फूल बंगला के भव्य दर्शन श्रद्धालुओं ने किए। दोपहर को बालाजी के सुंदर संगीत मय भजनों का आयोजन किया गया।

 

इस अवसर पर पर पूर्व अध्यक्ष रघुवर दयाल गुप्ता, ट्रस्टी अजय मित्तल, अरुण गुप्ता, प्रेम किशोर गुप्ता, सुनील टंडन, महेश चंद्र अग्रवाल, आकाश गुप्ता, मुख्य पुजारी मनीष भारद्वाज, आचार्य नरेंद्र शास्त्री और सुबोध यादव मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments