Wednesday, September 18, 2024
anticorruptsystem
Homeसमाचारफिरोजाबाद :- परिवार में कलह के बाद फंदे पर झूला युवक हुई...

फिरोजाबाद :- परिवार में कलह के बाद फंदे पर झूला युवक हुई मौत

फिरोजाबाद। परिवारिक कलह के चलते एक युवक ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना रामगढ पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाई।

सबी (23वर्ष) निवासी गंगा नगर थाना उत्तर का निवासी था। बताया गया है कि गत मंगलवार की देर शाम को किसी बात को लेकर उसका परिजनों से वाद-विवाद हो गया। वाद-विवाद के बाद सबी घर में बने अपने कमरे में चला गया। काफी देर तक जब सबी के कमरे से किसी प्रकार की आहट नहीं दिखी तो परिजनों ने कमरे के अंदर झांक कर देखा। तो परिजनों की चीख निकल गई।

बी का शव कमरे में लगे पंखा के कुंडा से लटका हुआ था। सूचना मिलने पर थाना उत्तर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थाना उत्तर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया है। थाना उत्तर पुलिस के अनुसार सबी के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments