फिरोजाबाद। महात्मा गाँधी बालिका महाविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग द्वारा सकारात्मक मानसिक स्वास्थ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या डॉ अंजु शर्मा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता की संयोजिका असिस्टेंट प्रो. आकांक्षा यादव एवं सहसंयोजिका पूजा जादौन रही।ं प्रो. आकांक्षा यादव ने बताया कि जितना शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरुरी होता है, उससे कहीं ज्यादा हमें अपने मानसिक स्वस्थ्य का भी ध्यान रखना आवश्यक होता है।
निर्णायक मंडल में डॉ फराह तबस्सुम, डॉ पूनम रही। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा तेहबा नाज, द्वितीय स्थान बी.ए. तृतीय वर्ष आयुषी तथा तृतीय स्थान बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा समरीन ने प्राप्त किया। प्राचार्या ने छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए जागरूक किया। इस दौरान प्रो. डॉ राज्यश्री मिश्रा के अलावा महाविद्यालय की शिक्षिकाऐं मौजूद रही।