Saturday, October 5, 2024
anticorruptsystem
Homeक्राइमफ़िरोज़ाबाद :- नहर में कूदने से युवक की हुई मौत ,शव हुआ...

फ़िरोज़ाबाद :- नहर में कूदने से युवक की हुई मौत ,शव हुआ इटावा में बरामद

फ़िरोज़ाबाद । दो दिन पहले एक युवक ने अपनी मां के सामने भूड़ा पुल से नहर में छलांग लगा दी थी। युवक का शव इटावा के बलरई थाना क्षेत्र की नहर में मिला।
कृष्णा नगर निवासी अफसर अली (21) ने बृहस्पतिवार की दोपहर को अपनी मां नूरबानो के सामने नहर में छलांग लगा दी थी। जिसके बाद उसकी तलाश की गई। शुक्रवार को आगरा से आए पीएसी के गोताखोरों ने भी उसकी तलाश की लेकिन शव नहीं मिला। शनिवार सुबह इटावा क्षेत्र में बलरई के पास नहर में उसका शव मिल गया। शव मिलने के बाद परिवार में चीख पुकार मच गई। जानकारी होते ही परिजन बलरई पहुंचे और शव की शिनाख्त की। इसके बाद थाना पुलिस शव को लेकर आई और पोस्टमार्टम के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया। प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि युवक ने गृह कलह से तंग आकर नहर में छलांग लगा दी थी। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया है। उधर युवक का शव जैसे ही घर पहुंचा, उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था। अफसर अली की चार माह पूर्व शादी हुई थी। शादी के बाद से ही परिवार में कलह शुरू हो गई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments