फिरोजाबाद। जायंट्रस ग्रुप आफ फिरोजाबाद महिला शक्ति का 23 वाॅ अधिष्ठापन समारोह फिरोजाबाद क्लब में सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से पूनम गुप्ता को अध्यक्षा का पदभार सौंपा गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जायंट्रस विश्व उपाध्यक्ष, एसबी चतुर्वेदी द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। फेडरेशन की अध्यक्षा ऊषा यादव ने नवनियुक्त अध्यक्षा पूनम गुप्ता, प्रशासनिक निर्देशिका प्राची अग्रवाल, वित्त निर्देशिका राखी बंसल, इंटर्नल प्रेसीडेंट मधु गर्ग, एक्टर्नल अध्यक्ष मोनिका रानीवाला को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में तीन गरीब बच्चों को पाठ्य सामग्री, यूनिफार्म एवं फीस प्रदान की गई। बेटी बचाओ-बेटी पढाओं पर एक लघु नाटिका गुंजन, निशा के द्वारा प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम में विशेष कमेटी सदस्य डाॅ शिवराज सिंह, राष्ट्रदीप सिंह, विमल कुमार सिंह, सौम्या चैहान, अनु बंसल, वर्तिका जैन ने सभी गणमान्य अतिथियों को चंदन लगाकर एवं तुलसी का पौधा भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मंजू सिंह एवं कल्पना राजौरिया द्वारा किया गया। इस दौरान डिम्पल गुप्ता, मधु गर्ग, तनु माथुर आदि मौजूद रहे।