Wednesday, September 18, 2024
anticorruptsystem
Homeशिक्षाफिरोजाबाद :- वार्षिकोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुती के माध्यम से मचाया...

फिरोजाबाद :- वार्षिकोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुती के माध्यम से मचाया धमाल

फिरोजाबाद। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। बच्चों की प्रस्तुती देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये।

 

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रमुख उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल, सदर विधायक मनीष असीजा, डाॅ एके गुप्ता पूर्व प्रोफेसर सीएल जैन काॅलेज, सुनील मोहन गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का आगाज बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने ना मांगू सोना-चांदी, यूनिटी इन डायवर्सिटी, माॅ शेरा वाली, माॅ ओ मेरी माॅ आदि गीतो पर शानदार प्रस्तुतियां दी।

 

कार्यक्रम में बच्चों ने कृष्ण महारास और कब्बाली के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिये। नगर विधायक ने कहा कि शिशु मंदिरों में ही संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान की जाती है। कार्यक्रम का सफल संचालन रामशरण पाण्डेय ने किया। आगुतक अतिथियों का आभार अध्या प्रवीन अग्रवाल सेवा सदन ने व्यक्त किया।

 

इस दौरान शुभम गुप्ता, अजय जिंदल, देवव्रत पांडेय, सुनील पैगोरिया, प्रदीप गुप्ता, नमन बंसल, कुमुद शर्मा, नितिन गर्ग, आनंद मित्तल, आरपी सिंह, डाॅ विनय बसंल, आलिंद अग्रवल, प्रदीप जैन, राममोहन श्रीवास्तव, दिनेश उपाध्याय, शेषपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments