Saturday, October 5, 2024
anticorruptsystem
Homeक्राइमफिरोजाबाद :- तमंचा लहरा कर पत्नी को धमकाने वाला गिरफ्तार

फिरोजाबाद :- तमंचा लहरा कर पत्नी को धमकाने वाला गिरफ्तार

फिरोजाबाद। आपसी विवाद के दौरान पत्नी के मायके जाकर तमंचा लहराने वाले एक युवक को थाना बसई मुहम्मदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। युवक के ससुर ने पीआरवी को सूचना दी थी।

प्रेमचंद्र निवासी नगला शेख थाना बसई मुहम्मदपुर ने सोमवार को दिन में करीब दो बजे 112 नंबर डायल कर पीआरवी को एक सूचना दी। प्रेमचंद द्वारा दर्ज कराई शिकायत के अनुसार उसका दामाद धीरज कुमार निवासी बन्ना तरौली थाना फतेहाबाद उसके घर में घुस कर पुत्री कमलेश को जान से मारने की धमकी दे रहा है। तथा उसके पास एक तमंचा भी है।

वहीं सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंची पीआरवी टीम को प्रेमचंद का दामाद धीरज घर के बाहर तमंचा लहरा कर पत्नी कमलेश को गाली व धमकी देते मिला। पीआरवी टीम यंख्या 3620 तत्परता व मुस्तैैदी से उसे पकड़ लिया। तथा थाना बसई मुहम्मदपुर को सौंपा है। पुलिस ने तमंचा लहरा का पत्नी व उसके मायका पक्ष को धमकी देने वाले दामाद धीरज को जेल भेजा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments