फिरोजाबाद। बृहस्पतिवार देर रात सीएनजी गैस पाइप लाइन डालने के लिये गढ्डा खोदाई के वक्त मिट्टी की ढाय गिर गई है। जिससे मिट्टी की खोदाई कर रहे बिहार निवासी एक श्रमिक की दबकर मौत हो गई। साथी श्रमिक उसके जीवित होने की संभावना के चलते सरकारी ट्रामा सेंटर लाये। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची थाना नारखी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है।
हीरा महतो (35वर्ष) निवासी अरना जिला गोपालगंज बिहार गत दिवस बृहस्पतिवार की रात को शाहपुर थाना नारखी के समीप सीएनजी पाइप लाइन डालने के लिये मिट्टी की खोदाई कर रहा था। हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा नामित कार्यदायी संस्था अल मुआसिर पेट्रोलियम सर्विस के अधीन कार्यरत हीरा महतो काम करते वक्त रात करीब दो बजे ढाय गिरने के कारण कई फीट मिट्टी के नीचे दब गया। थोडी देर में ही उसकी सांसे मौके पर ही थम गईं।
हालांकि उसके साथ काम कर रहे अन्य श्रमिक उसे लेकर सरकारी ट्रामा सेंटर की ओर दौड़े। जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना नारखी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है। नारखी थाना प्रभारी प्रदीप पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये रखवाया गया है। श्रमिक के बिहार निवासी परिजनों को सूचना दी है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।